एएसएमटी-10 में व्यापारियों को नोटिस देकर अनावश्यक मांगी जा रही जानकारी : गुफरान माजिद

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जोनल टैक्स बार एसोसिएशन मुरादाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संकाय के अध्यक्ष गुफरान माजिद के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर आरएस द्विवेदी से मिला। जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव शाहवेज़ मलिक महासचिव ने एएसएमटी-10 में अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को दिए जा रहे जो नोटिस व समस्याओं के संदर्भ में उन्हें अवगत कराया।

उन्होंने एडिशनल कमिश्नर को बताया गया कि कर-अवधि 2020-21 में जारी एएसएमटी-10 में अधिकारियों द्वारा जो नोटिस व्यापारियों को दिए जा रहे हैं, उनमें अनावश्यक जानकारी मांगी जा रही है, जबकि एएसएमटी-10 में केवल विसंगतियों से संबंधित ही प्रश्न पूछे जा सकते हैं। एक ही कर-अवधि के मासिक स्तर पर भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं और वार्षिक आधार पर भी नोटिस जारी कर के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।

जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान माजिद ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस संबंध अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। माजिद ने कहा कि यदि ज़ोनल स्तर पर समाधान नहीं होता है तो इन समस्याओं के लिए मुख्यालय स्तर पर पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा।

इस माैके पर अधिवक्ता दीपक कुमार गुप्ता, अनुज गुप्ता, राजदीप गोयल, हर्षित रस्तोगी, दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता आदि एडवोकेट्स उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर