जींद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कलस्टर 2 जिसमें जिला जींद शामिल है के लिए हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ 2024 से रबी 2025-26 तक एचडीएफसी इरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को बताया कि रबी सीजन में गेहूं, जौ, सरसों, चना और सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जाएगा। इस योजना के तहत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। किसान बैंक और सीएससी के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं।
डीसी माेहम्मद इमरान रजा ने कहा कि फसलों के लिए बीमा प्रीमियम की दरें तय कर दी गई हैं। जिसमे गेहूं के लिए 1148.15 रुपये प्रति हेक्टेयर, जौ के लिए 731.85 रुपये प्रति हेक्टेयर, सरसों के लिए 770.95 रुपये प्रति हेक्टेयर, चने के लिए 564.33 रुपये प्रति हेक्टेयर और सूरजमुखी के लिए 778.38 रुपये प्रति हेक्टेयर हैं। उपायुक्त ने बताया कि जो ऋणी किसान फसल बीमा नहीं कराना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि से सात दिन पूर्व बैंक में लिखित आवेदन देना होगा। यदि आवेदन नहीं दिया गया तो सभी किसानों का बीमा काटना बैंकों के लिए अनिवार्य होगा। अगर किसान अपनी फसल में बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें अंतिम तिथि से दो दिन पहले बैंक में इसकी सूचना देनी होगी। सूचना न देने पर फसल में बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। फसल खराबे (अत्यधिक बारिश या ओलावृष्टि) की स्थिति में किसान केआरपीएच (14447) या मोबाइल एप के माध्यम से खराबे की सूचना 72 घंटे के भीतर दर्ज करवा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों का बीमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा