विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी कैंडल मार्च एवं जागरूकता रैली का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
जौनपुर ,01 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में जिला एड्स एवं क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में Take the rights path my health my right थीम पर बृहद संगोष्ठी कैंडल मार्च एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम ओ टी सी डॉ दिनेश कुमार ने अध्यक्षता करते हुए एड्स मरीजों के साथ उनके अधिकारों के लिए सभी को चिंता करने की सलाह दी। इस अवसर पर काउंसलर डॉ सीमा सिंह ने सभी को एड्स के प्रति जागरूक किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुशील अग्रहरी ने किया। कार्यक्रम में अभय श्रीवास्तव अभिषेक उपाध्याय पीयूष गुप्ता विजय पटेल लोकेश श्रीवास्तव सुरेंद्र निषाद नितिन मौर्य समेत एड्स के एनजीओ पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव