छात्रवृत्ति हेतु 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

हरिद्वार, 4 नवंबर (हि.स.)। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग तथा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल 15 दिसंबर तक खोला गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर.मलेठा ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यह अंतिम अवसर है। इसके बाद आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग देहरादून के आईटी सेल द्वारा प्राप्त यह सूचना जनपद के समस्त महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक संस्थानों, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज, आईटीआई संस्थान, आयुर्वेवेदिक कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज व संबंधित संस्थाओं के प्राचार्य, निर्देशक व रजिस्ट्रार को प्रेषित कर दी गई है।

ताकि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रहे। यदि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने से वंचित रह जाता है तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित शिक्षण संस्थान का होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु नवीन छात्रवृत्ति अथवा छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का यह अंतिम अवसर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर