अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़कर हुई 31 जनवरी
- Admin Admin
- Jan 23, 2025

मुरादाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरुवार को बताया कि अटल आवासीय विद्यालय मुरादाबाद में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित थी, जिसे अब 31 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि अटल आवासीय विद्यालय पिपली, बिलारी मुरादाबाद मण्डल में उप्र के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों, महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-6 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) व कक्षा-9 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) पर अटल आवासीय विद्यालय मुरादाबाद में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2025 निर्धारित थी, जिसे अब सक्षम पदाधिकरी ने 31 जनवरी 2025 तक विस्तारित कर दिया गय है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी एवं परीक्षा की तिथि 23 फरवरी दिन रविवार निर्धारित है। पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर मुरादाबाद मण्डल के सभी जनपदों के श्रम कार्यालय में 31 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल