अजमेर, 1 दिसंबर (हि.स.)। अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को लेकर कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं, अभी एडमिशन की स्टेज पर है। केवल नोटिस जारी किए गए हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार हर भारतीय को कोर्ट में दावा पेश करने का अधिकार दिया गया है। दावा पेश करने पर कोर्ट ने पक्षकारों से जवाब मांगा है। इसके लिए नोटिस दिए गए हैं। अभी एडमिशन भी नहीं हुआ है और यह मामला चाय के प्याला में तूफान जैसा है। इस बात को आगे नहीं बढाना चाहिए। कोर्ट का जो भी निर्णय होगा वह सब को मनाना चाहिए। राजेंद्र राठौड़ रविवार सुबह अजमेर पहुचे। अजमेर सर्किट हाउस पर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, अर्जुन नलिया, लमहेन्द्र सिंह माझेवला सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राठौड़ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपने अगले कार्यक्रम के लिए हुए रवाना हुए। इससे पहले राजेंद्र राठौड़ सर्किट हाउस में मीडिया से भी रूबरू हुए। राठौड़ यहां परमवीर चक्र प्राप्त मेजर शैतान सिंह के समारोह में हिस्सा लेने आए थे। परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह जन्मशताब्दी उत्सव के अवसर पर राजपूत छात्रावास अजमेर में समारोह को उन्होंने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष