दिवाली के दौरान कठुआ पुलिस ने चलाया मेगा प्रवर्तन अभियान, दस दिनों में 13 एफआईआर दर्ज
- Neha Gupta
- Nov 05, 2024

कठुआ 05 नवंबर (हि.स.)। सुरक्षित और संरक्षित दिवाली सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ में 10 दिनों की अवधि के लिए एक मेगा प्रवर्तन अभियान शुरू किया था। इस अभियान में जिले भर में सभी संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 13 एफआईआर दर्ज की गईं। जिसमें एनडीपीएस अधिनियम, उत्पाद शुल्क अधिनियम, जुआ अधिनियम और पीसीए के विभिन्न अपराधों के लिए 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें लगभग 124.86 ग्राम हीरोइन, 908 ग्राम पोस्ता भूसा जब्त, पुलिस स्टेशन कठुआ लखनपुर और बिलावर में 4 एफआईआर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जेके एक्साइज व्हिस्की की 37 बोतलें और 20 लीटर अवैध शराब जब्त, उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत 04 व्यक्ति गिरफ्तार, 500 लीटर लहन नष्ट की गई, 07 लोगों को धारा 126/170/129/बीएनएसएस पुलिस स्टेशन राजबाग के तहत गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ द्वारा द्राबल, बनी और कठुआ क्षेत्र में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें कुल 93,450/- रुपये की नकदी बरामद की गई। इसी प्रकार गोवंश तस्करी विफल कर दी गई, जिसमें 71 गोवंश बचाए गए, 04 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, 06 वाहन जब्त किए गए और 06 एफआईआर दर्ज की गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया