
--मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
हाथरस, 10 अप्रैल (हि.स.)। क्षेत्र के कूपा कलां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका की पहचान 26 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है। प्रीति की शादी करीब 8 साल पहले कूपा कलां निवासी टिंकू से हुई थी। प्रीति के पिता मुकेश हाथरस में श्रम विभाग में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि शादी के समय टिंकू स्टेट बैंक में नौकरी करता था। बाद में चोरी के आरोप में उसे नौकरी से निकाल दिया गया। मृतका के पिता के अनुसार, टिंकू लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। प्रीति के दो बच्चे भी हैं। वह घर के खर्च के लिए अपने पिता से पैसे लेकर जाती थी। टिंकू हमेशा अतिरिक्त पैसों की मांग करता था। बुधवार को भी उसने प्रीति के साथ मारपीट की और ईंट से उसके पैरों की उंगलियां तोड़ दीं।
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल पति समेत पूरा ससुराल पक्ष फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना