हिसार : मुद्रण प्रौद्योगिकी विभाग ने किया नवरात्रि पर हवन यज्ञ का आयोजन

हिसार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मुद्रण प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से नवरात्रि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज तिवारी ने बुधवार को बताया कि हवन का आयोजन शिक्षण खंड-5 के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मुख्य यजमान की भूमिका में थे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने हवन उपरांत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी एवं विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए मंगल कामना की। हवन के उपरांत हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विभाग के अधिष्ठाता प्रो. संदीप आर्य, प्रो. अंबरीश पांडेय, प्रो. अजन कुमार बराल, डा. विकास जांगड़ा, डा. विजेन्द्र कौशिक, डा. अंकित बूरा, डा. चेतना गुप्ता, नवीन पूनिया, रोहताश कुमार, नेकी राम, कृष्ण, प्रदीप, कर्मवीर आदि कर्मचारी व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर पं. देव शर्मा ने हवन व माता का गुणगान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर