ईओयू ने 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
पटना, 09 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग की 13 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली 70वीं संयुक्त परीक्षा-पीटी को लेकर जारी घमासान के बीच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अभ्यर्थियों को लिए एक एडवाइजरी जारी की है। ईओयू ने कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि परीक्षा रद्द हो गई है, जो पूरी तरह से गलत सूचना है।
ईओयू ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें।
बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 70वीं संयुक्त (पीटी) प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसम्बर को दोपहर बजे मध्याह्न से दोपहर दो बजे अपराह्न तक आयोजित होने से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। ईओयू ने कहा है कि साइबर अपराधियों/असमाजिक तत्वों द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संबंध में अफवाह फैलाने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इनके जरिए फर्जी फोन कॉल या विभिन्न सोशल मीडिया यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम, व्हाटसअप, एक्स (ट्वीटर) एवं अन्य डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर अभ्यर्थियों/आम जनमानस वो बीच परीक्षा से संबंधित गलत अफवाह/भ्रम फैलाया जा सकता है, जिससे परीक्षा के शुचिता/अखण्डता की समस्या उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
इसके मद्देनजर एडवाइरी जारी किया जा रहा है।
ईओयू ने महत्वपूर्ण बिन्दु जैसे यदि इस परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र/उत्तर पत्र उपलब्ध जैसे किसी भी व्यक्ति/परीक्षार्थी को फर्जी कॉल या सोशल मीडिया/ई-मेल पर ऐसे मैसेज आयें और पैसे की मांग करे तो सतर्क हो जायें और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना/साईबर थाना में दें। यदि इस परीक्षा से संबंधित अफवाहजनक/भ्रम फैलाने वाला मैसेज प्राप्त हो तो इसे किसी दूसरे लोगों को ग्रुप में फारवर्ड न करें। यदि किसी सोशल मीडिया पर कोई प्रश्न पत्र/उत्तर पत्र वायरल करने की बात प्रकाश में आती हो तो तुरंत पोस्ट करने वाले के बारे में तथा सोशल मीडिया से संबंधित (यूआरएल) की सूचना संबंधित थाना/साईबर थाना में दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस परीक्षा से संबंधित आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित कार्यरत सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट को मोबाइल/वाह्टसप नम्बर 8544428404 या ईमेल- spcyber-bih@gov.in या cybercell-bih@nic.in पर तुरंत सूचना दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी