एसएसबी की प्रथम वाहिनी ने मनाया स्वच्छ भारत दिवस

प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  सोनापुर ने मनाया स्वच्छ भारत दिवस

गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (हि.स.)। प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर ने कार्यवाहक कमांडेंट उप कमांडेंट एसी सिंह की देख रेख में आज महात्मा गांधी जयंती के मद्देनजर श्रद्धांजलि ज्ञापित करने के लिए डिगारु रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

एसएसबी प्रथम वाहिनी ने स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का आरंभ गत 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ स्वच्छ भारत दिवस की प्रस्तावना के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के संदेश का प्रचार का आयोजन किया था।

इस अभियान के दौरान उप-कमांडेंट अतुल कुमार जोशी, उप- कमांडेंट वीरेंद्र सिंह मेहरा, बलकर्मियों के साथ जीवन चंद्र दास, अधीक्षक, डिगारू रेलवे स्टेशन, रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगो ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर