बीएसएफ ने पंजाब में सीमा पर पाकिस्तान के चार ड्रोन दबोचे, एक किलोग्राम हेरोइन बरामद        



चंडीगढ़, 03 दिसंबर (हि.स.)। बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार ड्रोन और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसफ प्रवक्ता ने आज बताया कि तरनतारन व अमृतसर जिलों में अभियान चलाकर दो डीजेआई थ्री एस तथा दो डीजेआई माविक थ्री क्लासिक ड्रोन बरामद किए गए।

प्रवक्ता के अनुसार, बरामद किए गए ड्रोन से क्रमश: 541 ग्राम तथा 570 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस बीच गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से एक व्यक्ति को दो किलो 193 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पाकिस्तान से आए ड्रोन से गिराई गई हेरोइन को लेने सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा था। बीएसएफ ने तस्कर को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर