नवादा,01 दिसंबर (हि.स.)।बुद्धिजीवी विचार मंच का साप्ताहिक शिक्षा जागरूकता अभियान रविवार को नवादा नगर के मंगर बिगहा मुहल्ले में चलाया गया। जहां गली-गली में शिक्षा का शोर गीत संगीत और आकर्षक नारों के साथ गूंजता रहा।
अभियान प्रोफेसर रामवरण प्रसाद के आवास से प्रारंभ हुआ और मुहल्ले के चप्पे-चप्पे में शिक्षा का अलख जगाते हुए पुनः यहीं पर समाप्त किया गया ।अभियान में टोले के बच्चे-बच्चियां उत्सुकता के साथ जुड़ते चले गए और सुर में सुर मिलाकर शैक्षणिक माहौल बनाने का शपथ लिया।
आज के कार्यक्रम की विशेषता रही कि महिलाएं अपने सोये हुए बच्चे को बिस्तर से उठाकर नारों की तख्तियाँ पकड़ाती हुई दिखाई दी । संस्कृतिकर्मी , लोक गायक और शिक्षक राजू रंजन के सुमधुर शिक्षा गीत और बाँसुरी वादन बच्चों के लिए काफी उत्साहजनक था।
गायक अविनाश कुमार के अभियान गीत से अभिभावक भी गदगद हो गए । कार्यक्रम का नेतृत्व बुद्धिजीवी विचार मंच के संयोजक अवधेश कुमार कर रहे थे। जबकि संचालन का दायित्व रामलखन प्रसाद यादव और रामबिलास प्रसाद ने निभाया । बच्चों
को एकत्रित करने और उन्हें उत्साहित करने के लिए मंच के साथी मथुरा पासवान , डॉ हरेकृष्ण प्रसाद यादव , रवीन्द्र यादव अधिवक्ता , पूर्व प्रमुख बच्चू यादव , गाँव के शकलदेव यादव , धर्मेन्द्र कुमार आदि ने महति भूमिका रही।अभियान आकर्षक रहा ।जिसमे मुहल्ले की महिलाओं का भी सराहनीय योगदान रहा.
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन