ग्रेनेड हमले में 12 लोगों के घायल होने के बाद श्रीनगर शहर में सुरक्षा बढ़ी
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
श्रीनगर, 04 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर शहर के भीड़भाड़ वाले पिस्सू बाजार के पास ग्रेनेड हमले में 12 लोगों के घायल होने के एक दिन बाद सोमवार को श्रीनगर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आतंकवादियों ने रविवार को शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले पिस्सू बाजार के पास सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका। यह हमला सुरक्षाबलों द्वारा श्रीनगर के डाउनटाउन में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ।
एक अधिकारी ने कहा कि कल के हमले के बाद सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया गया है। आज विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद से सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि शहर भर में सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर नाके लगाए गए हैं और लोगों और वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल वाहन नाके भी स्थापित किए गए हैं जबकि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र गश्त तेज कर दी है और शहर के संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों के आसपास सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, खास तौर पर जहां गैर-स्थानीय लोगों की मौजूदगी अधिक है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी सहित साइबर निगरानी बढ़ा दी गई है और उन हैंडल और पेजों पर नजर रखी जा रही है जो नियमित रूप से भारत विरोधी प्रचार करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी खुफिया सूचनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षाबल ऐसी सूचनाओं के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान भी चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि मानवीय और तकनीकी दोनों तरह की खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल ऐसे किसी भी हमले को विफल करने और शहर में शांति बनाए रखने के लिए समन्वित प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता