प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी, आठ शहरों का रात का पारा दस से नीचे

जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का क्रम लगातार जारी है। प्रदेश के आठ शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पारे में ज्यादा परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है। वहीं बाड़मेर और जैसलमेर का दिन का पारा 30 पार पहुंच गया। 7.2 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है। रविवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। माउंट आबू के अलावा सिरोही का 8.2, फतेहपुर का 9, डबोक का 9.1, चितौड़गढ़ का 9.2, बारां और सीकर का 9.5 तथा भीलवाड़ा का रात का पारा 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 30.6 डिग्री तथा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 16.1 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर का पारा चढ़ा, रात के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी

जयपुर के पारे में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। जयपुर के रात पारे में एक डिग्री से ज्यादा का उछाल आया है तो वहीं दिन के पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पारे में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होने की बात कहीं है। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर