मलिन बस्ती में सीवर लाइन डलवाना पार्षद के लिए बनी चुनौती

— नगर निगम के चक्कर लगा रहे पार्षद, अपर नगर आयुक्त से बयां किया दर्द

कानपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निकाय के चुनाव के दौरान किया गया वादा भाजपा पार्षद पवन गुप्ता के लिए मुसीबत बन गया है। मलिन बस्ती की जनता पार्षद को सीवर डलवाने के वादे को याद दिला रही है तो वहीं पार्षद नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। मामला सत्ता पक्ष का होने के चलते मजबूर पार्षद विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते। ऐसे में पार्षद के पास एक ही रास्ता बचता है कि नगर निगम के अधिकारियों से किसी तरह से क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने का काम करा लिया जाये, ताकि क्षेत्र की जनता की बीच उनकी इज्जत बची रहे। गुरुवार को एक बार फिर पार्षद ने अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने का आग्रह किया।

दरअसल पार्षद के क्षेत्र संतलाल के हाता में अभी तक सीवर लाइन नहीं पड़ पायी है। यहां के पार्षद पवन गुप्ता का कहना है कि संत लाल का हाता मलिन बस्ती घोषित है, इसके बावजूद आज तक यहां पर सीवर लाइन डाली नहीं जा सकी है। पार्षद का दावा है कि इसको लेकर वह नगर आयुक्त से लेकर अन्य अफसरों के पास जा चुके हैं। पहले कहा गया कि काम बड़ा है इसलिए इसे 15वें वित्त आयोग से कराया जाएगा, लेकिन हर बार फाइल जब महापौर के पास जाती है तो संस्तुति नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने संघर्ष कर हाते के लोगों को हर घर नल योजना से लाभांवित किया था, लेकिन सीवर लाइन को लेकर अफसर लगातार चक्कर कटवा रहे हैं। गुरुवार को हाते की महिलाओं के साथ पहुंचे पार्षद पवन गुप्ता ने अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को ज्ञापन दिया और सीवर लाइन बिछवाने की मांग की। पार्षद का कहना है कि सीवर लाइन न होने की वजह से यहां पर रहने वाले युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है। कोई अपनी बेटी की यहां के युवाओं के साथ शादी नहीं कराना चाहता। उनका कहना है कि यहां पर एक जो सार्वजनिक शौचालय बना है, उसकी दशा भी जर्जर हो चुकी है। अब अगर सियासी अदावत की बात कहें तो पूर्व मे एक बारातशाला के जीर्णोद्धार को लेकर पार्षद पवन गुप्ता ने प्रस्ताव दिया था लेकिन उसे रोक दिया गया था, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि पार्षद और महापौर के बीच इन दिनों बन नहीं रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर