महापौर, मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण

डाला छठ,देव दीपावली पर साफ सफाई के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

वाराणसी,06 नवम्बर (हि.स.)। लोक उपासना के महापर्व डाला छठ,देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को महापौर अशोक तिवारी, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम गंगा घाटों पर पहुंचे। अफसरों के साथ महापौर ने सामने घाट से लेकर नमो घाट तक घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश भी दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न गंगा घाटों पर आयोजित होने वाले छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं उपासकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से कराया जाएं। घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के प्रबंध के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए ।

कमिश्नर ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि छठ पूजा घाटों, पूजा स्थलों एवं उसके आसपास और पहुंच मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था, चेंजिंग रूम तथा नगर निगम द्वारा संचालित शौचालय की भी व्यवस्था घाटों एवं पूजा स्थलों पर सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने नगर निगम को गंदगी को नियमित साफ कराने, सामने घाट पर स्थित झाड़ियों को कट कराकर वहाँ ग्रीनरी लगाने, सभी जेटियों को व्यवस्थित करने को कहा। रविदास घाट की दीवार सही कराने, अस्सी घाट पर गंगा महोत्सव के लिए लेवलिंग कराने, घाटों पर लिखे स्लोगन को कलर वास कराने, हरिश्चंद्र व मणिकर्णिका घाट पर टिन शेड लगाने, छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में भिजवाने को कहा। उन्होंने कहा कि कि छठ पूजा स्थलों एवं घाटों पर प्रशासन विशेष इतंजाम कराए। पूजा स्थल, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, तालाब, नदी में बैरिकेडिंग, घाटों के निकट गोताखोर आदि बुनियादी सुविधाओं को पहले से ही करा लिया जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, राजीव राय भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर