महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णाक्षरों में अंकित : गणेश केसरवानी

-महापौर ने गुरुद्वारे में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। महान सिख गुरुजनों का इतिहास आज भी स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है, जो हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने मालवीय नगर गुरुद्वारा में सिख पंथ के नौवें गुरु ’हिन्द द चादर’ गुरु श्री तेग बहादुर महाराज के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। महापौर ने सम्मिलित होकर मत्था टेका एवं धर्म की रक्षा व मानवता की सेवा हेतु उनके योगदानों का स्मरण किया। इस दौरान महापौर ने गुरुद्वारे में गंदगी देख कार्यकर्ताओं संग झाड़ू लगाकर कर स्वच्छता का संदेश दिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर वाहे गुरु संत ज्ञान सिंह, पार्षद ओपी द्विवेदी, सुनीता चोपड़ा, नीरज टंडन, पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, मनोज मिश्रा, अमित गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा, विष्णु त्रिपाठी, अनुपम श्रीवास्तव, भरत केसरी, अजय श्रीवास्तव, हिमालय सोनकर जीतू सारस्वत, शुभम मालवीय आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर