लुुधियाना में अवैध शराब के अंडरग्राउंड गोदाम पर छापा:तस्कर फरार; घर में गहरा गड्ढा खोदकर छिपा रखी थी, 17 पेटी बरामद, इन्नोवा जब्त
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं के थाना हठूर पुलिस ने गांव चक्कर में एक तस्कर के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आरोपी ने अपने घर में एक अंडरग्राउंड गोदाम बना रखा था, जहां से वह अवैध रूप से शराब का धंधा चला रहा था। पुलिस ने मौके से शराब से भरी एक इनोवा गाड़ी और कुल 17 पेटियां अवैध शराब जब्त की हैं। आरोपी बलवीर सिंह उर्फ अमना मौके से फरार हो गया। थाना हठूर के इंचार्ज कुजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, आरोपी इनोवा गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर ग्राहकों को होम डिलीवरी करता था और अपने घर में बड़े पैमाने पर शराब छिपाकर रखता था। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर से भाग चुका था। अंडर ग्राउंड गोदाम में छिपा रखी थी 14 पेटी शराब घर की तलाशी के दौरान पुलिस को इनोवा गाड़ी से चार पेटी शराब मिलीं। इसके बाद, जब पूरे घर की गहन जांच की गई, तो पता चला कि आरोपी ने घर के अंदर एक अंडरग्राउंड गड्ढा बना रखा था। इस गड्ढे में शराब की पेटियां खोलकर बोतलें छिपाई गई थीं। तलाशी के दौरान पुलिस को इस अंडरग्राउंड गोदाम से 14 पेटियां और शराब मिलीं। पुलिस ने कुल 17 पेटियां अवैध शराब बरामद की हैं। आरोपी बलवीर सिंह उर्फ अमना के खिलाफ थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है



