इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने एम्प्लॉयी के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज किया

लुधियाना| मॉडल टाउन इलाके में कृष्णा मंदिर के पास स्थित अल्फा बैट इमिग्रेशन कंपनी के मालिक आयुष बत्तरा के खिलाफ युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगा है। मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को अपनी बेटी के साथ हो रही लगातार यौन उत्पीड़न की शिकायत दी। शिकायत में युवती की मां ने आरोप लगाया कि आयुष बत्तरा पिछले दो साल से युवती को परेशान कर रहा था। आरोप है कि वह लगातार लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। शुरुआत में युवती ने यह सोचकर बात को नज़रअंदाज़ किया कि शायद यह दबाव खत्म हो जाएगा, लेकिन आरोपी का रवैया और आक्रामक होता गया। स्थिति बर्दाश्त से बाहर होने पर युवती ने पूरी बात अपनी मां को बताई। मां ने तत्काल पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद थाना मॉडल टाउन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, मामला बेहद संवेदनशील है और कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है। फिलहाल आयुष बत्तरा फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

   

सम्बंधित खबर