लुधियाना में चाबी बनाने वालों ने चुराया सोना:अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने की चोरी,2 दिन बाद परिवार को पता चला

पंजाब के लुधियाना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक घर में अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने दो अज्ञात युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अलमारी का ताला ठीक करते समय दोनों लुटेरों ने परिवार को बातों में उलझा लिया और 12 तोले सोना चुरा लिया। परिवार को चोरी की घटना का 2 दिन बाद पता चला जब उन्होंने अलमारी को चैक किया। थाना डिवीजन नंबर 3 में पीड़ित परिवार ने शिकायत लिखवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए शिवा जी नगर गली नंबर 3 के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहते है। 15 दिसंबर को गली में दो युवक ताला ठीक करने की आवाजें लगा रहे थे। मेरे घर की अलमारी का ताला खराब था। उन दोनों युवकों को ताला ठीक करने के लिए कमरे में बुलाया। 45 मिनट अलमारी के पास रहे दोनों युवक करीब 45 मिनट दोनों युवक हमारे सामने अलमारी के पास ही बैठे रहे। उन युवकों ने पहले कहा कि अलमारी की चाबी खराब है। चाबी बनानी पड़ेगी। फिर कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि वह उसी चाबी को ठीक कर देंगे। इसी तरह से परिवार को बातों में लेकर उन युवकों ने अलमारी से करीब 12 तोले सोना चुरा लिया। दो दिन बाद गटना का पता तला दो दिन बाद जब अचानक पत्नी ने अलमारी चैक की तो पता लगा कि 12 तोले सोना चोरी हो गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी चैक किए तो दोनों युवक उसमें कैद हो गए है। पुलिस को शिकायत दी है कि इन युवकों को पकड़ कर पूछताछ की जाए। इस मामले में पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ 305, 3(5)BNS मामला दर्ज किया है।

   

सम्बंधित खबर