बदलापुर में ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, चार घायल

मुंबई, 02 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर में स्थित वलीवली चेकपोस्ट के पास शनिवार को सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। सभी काे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की छानबीन बदलापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह मालवाहक ट्रक बदलापुर से एरंजदल की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर बदलापुर के वलीवली में एक चार पहिया वाहन को टक्कर मार दिया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने अन्य करीब चार वाहनों को टक्कर मार दिया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक रिक्शा चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हैं। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर