मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें निरस्त

- हावड़ा तक जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी- नौचंदी एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट बदला गया

मुरादाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। रेलवे ने बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया है। इनके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट बदला गया है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि सहरसा- अमृतसर- सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 09 फरवरी से 17 फरवरी तक गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर होते हुए चलेगी। मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर होकर चलेगी। नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलेगी। हावड़ा तक जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 22453- 22454 राजरानी एक्सप्रेस 14 फरवरी से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। 14235-14236 बनारस-बरेली बनारस 14 से 19 फरवरी तक,15119-15120 जनता एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी, 12355-12356 अर्चना एक्सप्रेस 15 व 16 फरवरी, 22355-22356 पटना-चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस 16 व 17 फरवरी, 20939-20940 साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती एक्सप्रेस 18 व 19 फरवरी, 13257-13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी, 15127-15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी, 15623-15624 भगत की कोठी- कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14 व 18, फरवरी 13005-13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी तक तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 22489-22490 मेरठ-लखनऊ- मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक 13307-13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी, 12469-12470 कानपुर-जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर