सीचेवाल पहुंचे पंजाब भर के पहलवान:प्रतियोगिताओं में कमलप्रीत-संदीप पहले स्थान पर, संत सीचेवाल ने प्रदान किए पुरस्कार
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
संत अवतार सिंह जी की 37वीं बरसी पर सीचेवाल में पांच दिवसीय खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। संत अवतार सिंह यादगारी स्टेडियम में चौथे दिन खिलाड़ियों की भारी भीड़ देखी गई। स्टेडियम में वॉलीबॉल के लिए दो मैदान बनाए गए। कबड्डी के लिए एक मैदान स्टेडियम के अंदर और एक बाहर तैयार किया गया। सभी मैदानों पर दिनभर मुकाबले होते रहे। संत अवतार सिंह जी की सलाना बरसी को समर्पित पिंड सीचेवाल में करवाए गए कुश्ती मेले में पंजाब भर से 80 के करीब पहलवानों ने भाग लिया और कुश्ती के जोर दिखाए। उनमें से, सीचवाल के कमलप्रीत ने 35 किलो वजन में पहला स्थान हासिल किया, जबकि 45 किलो वजन में उड़े ने पहला स्थान प्राप्त किया। 80 से ज्यादा भार वर्ग में साहिल मानसा ने संदीप को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को दिया गया नकद इनाम मुकाबले की रस्मी शुरुआत संत बलबीर सिंह ने की। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए अपनी खेल का जोर दिखाने के लिए उत्साहित किया और विजेता पहलवानों को इनामी राशि के रूप में पुरस्कार तथा नकद इनाम दिए गए। संत सुखजीत सिंह, सुरजीत सिंह और कुलविंदर सिंह के अनुसार, पंजाब के विभिन्न हिस्सों से करीब दो हजार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। दूर से आए खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था निर्मल कुटिया ने की है। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में युवा कबड्डी खिलाड़ियों को विशेष अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अन्य टूर्नामेंटों में कम वजन वर्ग के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता। टूर्नामेंट में 35 किलो वजन वर्ग की 50 टीमें, 45 किलो वर्ग की 43 टीमें और 65 किलो वर्ग की 60 टीमें हिस्सा ले रही हैं।



