बलविंदर सिंह भूंदड़ होंगे अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष

- अकाल तख्त पर सुनवाई से पहले सुखबीर बादल का फैसला

चंडीगढ़, 29 अगस्त (हि.स.)। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के बीच छिड़े विवाद के चलते पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व सांसद बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुखबीर बादल ने यह फैसला शुक्रवार को अकाल तख्त साहिब पर होने वाली पांच सिंह साहिबानों की बैठक से पहले लिया है।

अकाली दल में लोकसभा चुनाव के बाद ही से सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी नेताओं का एक बड़ा ग्रुप बागी हो चुका है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी दिए जाने समेत कई मुद्दों को लेकर सुखबीर बादल पर सवाल उठाए गए थे। पांच सिंह साहिबानों द्वारा जारी किए गए नोटिस के जवाब में सुखबीर बादल पहले ही नतमस्तक हो चुके हैं।

पार्टी प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि शुक्रवार को सुखबीर सिंह बादल से संबंधित मामले में अकाल तख्त साहिब पर सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के दौरान आने वाले फैसले को वह एक सिख श्रद्धालु के रूप में सुनना चाहते हैं। इसके चलते आज बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार जो भी फैसला सुनाते हैं, वह सुखबीर सिंह बादल एक सिख श्रद्धालु के रूप में स्वीकार करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर