हिसार : हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की जिला कार्यकारिणी का हुआ चुनाव
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

राजबीर सिंधु हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के जिला प्रधान बनेहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक क्रांतिमान पार्क में हुई। बैठक में संगठन की जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इसमें जिला भर के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मंडल संयोजक राजपाल नैन ने शनिवार को बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें राजबीर सिंधु को प्रधान, महेंद्र सिंह स्याहड़वा को चेयरमैन, मनीराम सचिव, रूप सिंह डोगरा कैशियर, सुरेंद्र वर्मा व रामरूप शर्मा प्रेस सचिव, सेवानिवृत महाप्रबंधक उदयवीर दुहन मुख्य सलाहकार, ईश्वर कश्यप वरिष्ठ उपप्रधान, राजबीर बैनीवाल उपप्रधान, हरि सिंह पनेसर सहसचिव, बलबीर सिंह देशवाल ऑडिटर चुने गए।नवनिर्वाचित जिला प्रधान राजबीर सिंधु व अन्य पदाधिकारियों ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि रिटायर कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए जल्द ही आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु उपरांत मूल पेंशन में 5, 10 व 15 प्रतिशत की वृद्धि करने, मेडिकल भत्ता 3000 रुपए प्रति माह करने, कम्युटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष करना व कैशलेस मेडिकल सुविधा पूर्ण रूप से लागू करने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर