विधायक अजय सोलंकी ने बनेठी मेले में की शिरकत, पटवार सर्कल भवन का किया शिलान्यास

नाहन, 13 अप्रैल (हि.स.)। विधायक अजय सोलंकी ने बनेठी मेले में की शिरकत, पटवार सर्कल भवन का किया शिलान्यास

बनेठी (नाहन)। बैसाखी के पावन अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को बनेठी में आयोजित पारंपरिक शिरगुल देवता मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को विकास की सौगात देते हुए 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पटवार सर्कल भवन का विधिवत शिलान्यास किया।

विधायक सोलंकी ने कहा कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र में राजस्व से जुड़ी सेवाएं सुलभ होंगी और प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की बचत भी सुनिश्चित होगी।

विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि धारटी धार क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल संकट की समस्या के समाधान के लिए अब तक 35 हैंडपंप लगाए जा चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में आवश्यकता अनुसार और भी हैंडपंप लगाए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि धारटी धार क्षेत्र में पानी की कोई कमी न रहे।

इसके अलावा विधायक सोलंकी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की सड़क सुविधा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि क्षेत्र का कोई भी गांव सड़क सुविधा से वंचित न रहे। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं, और हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।

विधायक सोलंकी ने कहा कि विकास कार्य किसी एक पार्टी या विचारधारा का विषय नहीं, बल्कि जनहित का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि विकास को राजनीतिक रंग देने की बजाय उसे एक साझा लक्ष्य समझना चाहिए। यह न कांग्रेस का मुद्दा है, न भाजपा का बल्कि यह जनता की प्राथमिक आवश्यकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर