मोटापे से बचाव के उपायों पर चर्चा के लिए आईजीएमसी में जुटेंगे देशभर के डॉक्टर और सर्जन
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
शिमला, 05 दिसंबर (हि.स.)। मोटापे पर जागरूकता बढ़ाने और इसके उपचार काे लेकर एक कार्यक्रम राजधानी शिमला में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख डॉक्टर और विशेषज्ञ सर्जन शामिल होंगे। यह आयोजन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के अटल सभागार में सात दिसम्बर को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।
कार्यक्रम का आयोजन ओबेसिटी सर्जरी सोसाइटी ऑफ इंडिया (ओएसएसआई) और आईजीएमसी के सर्जरी विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य मोटापे के उपचार, प्रबंधन और इससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसमें मोटापा रोधी दवाओं, सर्जिकल तकनीकों और जीवनशैली में बदलाव के महत्व पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
आईजीएमसी के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पुनीत महाजन ने गुरूवार को बताया कि यह कार्यक्रम मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए एक बेहतर उपचार योजना तैयार करने में मददगार साबित होगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मोटापे के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जिनमें मोटापा नियंत्रण के लिए नए इलाज और उपचार के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
ओएसएसआई के कार्यकारी समिति सदस्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए एक ठोस और प्रभावी कार्य योजना तैयार करेगा। इसके माध्यम से एक विशेषज्ञ विचार-मंथन होगा, जो मोटापे के इलाज के लिए आधुनिक तकनीकों और दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देगा। इसके अलावा मोटापे के कारण होने वाली बीमारियों जैसे दिल की बीमारी, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से बचाव के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्जन हिस्सा लेंगे जिनमें मोटापा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सक और सर्जन शामिल होंगे। वे मोटापे के इलाज और प्रबंधन के लिए विभिन्न सर्जिकल विकल्पों, दवाओं और जीवनशैली में बदलाव पर सत्रों का आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन मोटापे पर जागरूकता बढ़ाने और इसके प्रभावी इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसके माध्यम से लोगों को इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए नई दिशा मिलेगी और मोटापे के इलाज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा