शिवाजी नगर में बस-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 15, 2024
मुंबई, 15 दिसंबर (हि.स.)। शिवाजी नगर में जंक्शन हाईवे बस स्टॉप के पास शनिवार की रात बस और बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की माैत हाे गई। पुलिस ने बेस्ट बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शिवाजीनगर पुलिस इस घटना की गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने रविवार को मीडिया को बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे शिवाजी नगर से कुर्ला जा रही बेस्ट बस से एक बाइकसवार काे टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में बाइकसवार विनोद राजपूत घायल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल राजावाड़ी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने राजपूत को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से घटना की छानबीन कर और बेस्ट बस चालक 39 वर्षीय विनोद आबाजी रांखंबे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच चल रही है तथा तथ्य सामने आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव