आरजी कर मामले में जल्द न्याय की मांग को लेकर आज डब्ल्यूबीजेडेडीए का विशाल अधिवेशन
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
कोलकाता, 9 नवंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीजेडेडीए) ने आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के मामले में आंदोलन की तैयारी की है। संगठन ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और सुनवाई प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को एक विशाल अधिवेशन का आयोजन किया है।
इस अधिवेशन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग और आम नागरिक भी हिस्सा ले रहे हैं, जो इस मामले में तेजी से कार्रवाई और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। डब्ल्यूबीजेडेडीए का मानना है कि इस प्रकार के अधिवेशनों से न्याय प्रणाली पर दबाव बनेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी।
यह मामला अगस्त 2024 में उस समय सामने आया था जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम में एक जूनियर डॉक्टर का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद राज्यभर में भारी आक्रोश फैला और डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की गई। हालांकि, अन्य राज्यों में विरोध अब शांत हो गए हैं, लेकिन कोलकाता में विरोध अब भी जारी है। आज का यह अधिवेशन उस घटना के तीन महीने पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया है।
डब्ल्यूबीजेडेडीए का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, हमारी मुख्य मांग है कि सीबीआई जल्द से जल्द अंतिम चार्जशीट दाखिल करे ताकि इस मामले की सुनवाई प्रक्रिया शुरू हो सके और पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके।
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फेडरेशन (डब्ल्यूबीजेडीएफ), ने भी इसी मांग के लिए जनता के साथ मिलकर 17 अक्टूबर को सॉल्ट लेक स्थित सीबीआई कार्यालय तक मशाल रैली निकाली थी। डब्ल्यूबीजेडीएफ का कहना है कि सीबीआई को इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी कर निष्कर्ष तक पहुंचना चाहिए, ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर