
कोलकाता, 28 मार्च (हि. स.)। कोलकाता नगर निगम के डम्पर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति को गंभीर चोटें आई है। घटना शुक्रवार सुबह 36 नंबर डीसी डे रोड पर हुई।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह सात बजे स्कूटी पर सवार होकर दंपत्ति कहीं जा रहे थे। कोलकाता नगर निगम के एक डम्पर ने 36 नंबर डीसी डे रोड के पास स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे स्कूटी का नियंत्रण खो बैठे और छिटककर गिर पड़े। दोनों को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पति का इलाज चल रहा है।
खबर लिखे जाने तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना पाकर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया।
नगर निगम के डंपरों से जुड़ी ऐसी दुर्घटनाएं डंपरों की गति पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा