भाजपा का नाहन में प्रदर्शन, पाकिस्तानी नागरिकों को हिमाचल से वापिस भेजने की मांग

नाहन, 5 मई (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। केन्द्र सरकार ने भी देश भर से पाकिस्तानियों को जाने का आग्रह किया था । भाजपा का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने अभी तक एक भी पाकिस्तानी को नहीं भेजा है व प्रदेश सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है। इसके विरोध में सोमवार को जिला भाजपा ने नाहन में एक रैली का आयोजन किया और नारेबाजी के साथ डी सी सिरमौर के माध्यम से राज्य पाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

रैली में पूर्व मंत्री व विधायक पोंटा सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे मीडिया से बात करते हुए सुखराम चौधरी ने कहाकि पाकिस्तानियों को देश भर से वापिस भेजने का आग्रह केन्द्र सरकार ने किया था लेकिन हिमाचल सरकार ऐसा नहीं कर रहीं है व इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही कर एक भी पाकिस्तानी को हिमाचल से वापिस भेजा गया है।इसी के विरोध में आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके इलावा भी कई कांग्रेस नेता अजीब अजीब बयान दे रहे हैं जोकि देशहित में नहीं है। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देगी और इसके लिए सिंधु करार रद्द करना जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं।

रैली में पच्छाद से विधायक रीना कश्यप ,पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर