नाहन में 'ड्रॉप्स ऑफ होप' ग्रुप द्वारा रक्तदान का आयाेजन

नाहन, 01 जनवरी (हि.स.)। युवाओं द्वारा संचालित 'ड्रॉप्स ऑफ होप' ग्रुप ने पिछले महीने दिसंबर में आपातकालीन परिस्थितियों में रक्तदान के जरिए समाज की सहायता की है। इस दौरान ग्रुप के सदस्याें ने मेडिकल कॉलेज नाहन में 54 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया। इसके अतिरिक्त ग्रुप ने पीजीआई चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, शिमला, नेर चौक मंडी और हरबर्टपुर में भी 27 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया।

'ड्रॉप्स ऑफ होप' ग्रुप के अध्यक्ष ईशान राव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुनीत कार्य ग्रुप के सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति इस उत्साह को देखकर यह उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में और अधिक लोग इस नेक कार्य में हिस्सा लेंगे।

ईशान राव ने आगे बताया कि उनका उद्देश्य है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर