बोकारो थर्मल पावर प्लांट के एचटी पैनल में लगी आग, उत्पादन ठप

बोकारो, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर से नीचे एचटी पैनल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद एक यूनिट को बंद किया गया। पैनल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे साढ़े तीन मीटर हाईट पर स्थित एचटी पैनल के इलेक्ट्रिकल ब्रेकर के वन बीबी बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगने की सूचना पावर प्लांट स्थित सीआईएसएफ फायर विंग को दी गई। फायर विंग के जवानों एवं अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की। जब तक आग को बुझाया गया तब तक पैनल और बोर्ड पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। आग के कारण इलेक्ट्रिकल सिस्टम काम नहीं करने पर यूनिट भी ट्रिप कर गया। घटना के समय यूनिट से लगभग 350 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर