सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत बरौंधा चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित नैड़ी कठारी में बीती रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हाे गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई।

नैड़ी कठारी निवासी राकेश (16) पुत्र राजमणि कोल अपने साथी रोहन (18) पुत्र सोहन के साथ बाइक से जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर बरौंधा चौकी इंचार्ज संजय कुमार मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भिजवाया। रास्ते में ही राकेश की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल रोहन को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर