राष्ट्रीय पैरा खेलों में कांस्य पदक विजेता वीरेंद्र का हुआ नाहन में भव्य स्वागत

नाहन, 21 फ़रवरी (हि.स.)। वीरेंदर सिंह चेन्नई में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा खेलों में सिरमौर जिला के पैरा धावक वीरेंद्र सिंह ने भी भाग लिया था। यह प्रतियोगिता 17 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित हुई थीं । इन खेलों में सिरमौर के पर धावक वीरेंद्र सिंह ने 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। आज वो नाहन पहुंचे जहां पर आयुष विभाग के कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

वीरेंद्र ने बताया की वो चेनई में जाकर कुछ बीमार हो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने प्रदेश के लिए 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है और अमरच में बिहार में होने वाले खेलों इण्डिया में उनका लक्ष्य प्रदेश के लिए स्वर्ण जीतना रहेगा। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने कुल देवता महासू व माता पिता को दिया।

उल्लेखनीय हैकि हाल ही में वीरेंद्र शारजाह से मास्टर पर खेलों से एक स्वर्ण व 2 रज्य पदक जीतकर आये थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर