पैसे वापस मांगने पर साले ने बहनोई के परिवार को पीटा, चार घायल

मुर्शिदाबाद, 29 मई (हि. स.)। मामा अपने दिव्यांग भांजे को अच्छी नौकरी दिलवाएंगे। इसी उम्मीद में बहन ने अपने पंचायत सदस्य भाई को मोटी रकम दी थी। लेकिन पैसे देने के बाद भी जब भांजे को नौकरी नहीं मिली तो पैसे वापस मांगने पर उसके परिवार के लोगों की पिटाई कर दी गई। घटना मुर्शिदाबाद के सुती थाना अंतर्गत जगताई-1 ग्राम पंचायत के हरिपुर गांव में गुरुवार को हुई। पंचायत सदस्य और उसके साथियों की पिटाई में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें पहले इलाज के लिए माहेशाइल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इनमें से एक की हालत बिगड़ने पर उसे वहां से जंगीपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जगताई-1 ग्राम पंचायत सदस्य शरीफुल शेख को उनकी बहन शरीफा खातून और दामाद जियाउर रहमान ने कुछ साल पहले अपने दिव्यांग बेटे को नौकरी दिलाने के लिए करीब 25 हजार रुपये दिए थे। लेकिन सालों बाद भी शरीफुल अपने भांजे के लिए नौकरी का इंतजाम नहीं कर सका, उल्टे जब दीदी और उसके पति पैसे वापस मांगने गए तो उन्हें धमकाया जाने लगा।

जियाउर ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा दिव्यांग है। एक साल पहले मेरे साले शरीफुल ने उसे नौकरी दिलाने के लिए मुझसे 25 हजार लिया था। लेकिन आज तक मेरे बेटे को कहीं नौकरी नहीं मिली। इसलिए मैंने शरीफुल को दिए गए पैसे वापस मांगे। शरीफुल से पैसे वापस मांगने के अपराध में उसके गुंडों ने मेरे परिवार के चार सदस्यों को बांस, डंडे और दूसरे हथियारों से पीटा। हमारे घर का फर्नीचर तोड़ दिया गया।

जियाउर ने बताया कि मेरा साला इलाके में बहुत प्रभावशाली हैं। उनके गुंडों के डर से हम अब बेघर हो गए हैं। हमें धमकी दी गई है कि अगर हम इलाके में घुसे तो हमें मार दिया जाएगा।

सुती थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, आरोपित फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर