फाजिल्का में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बीएसएफ ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फाजिल्का सेक्टर से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हेराइन बरामद की है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार को जारी जानकारी में बताया कि शनिवार रात चलाए गए ऑपरेशन के दौरान फाजिल्का सेक्टर के अंतर्गत गांव टाहलीवाला से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 540 ग्राम हेरोइन का पैकेट, एक आईफोन तथा यूएस डॉलर बरामद किया गया है। बीएसएफ के अनुसार गिरफ्तार किया गया एक आरोपित ढाब खुशहाल जोया तथा दूसरा आरोपित हजारा राम सिंह का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर