फिरोजपुर सेक्टर में गिराई गई हेरोइन को बीएसएफ ने किया जब्त

चंडीगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। बीएसएफ ने पाकिस्तान के तस्करों की ओर से फिरोजपुर जिले में गिराई गई आधा किलो हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन की खेप भारतीय नशा तस्कर ने पाकिस्तान के तस्करों की मदद से ड्रोन के माध्यम से सरहद पार से मंगवाई थी।

बीएसएफ खुफिया विंग के इनपुट और बीएसएफ सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया ने सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के एक और प्रयास को विफल कर दिया। बीएसएफ के अनुसार भारत-पाकिस्तान सरहद पर बीएसएफ की बीओपी जगदीश के पास स्थित मच्छीवाड़ा गांव के नजदीक खेतों में हेरोइन नशे के खेप होने की सूचना बीएसएफ खुफिया विंग को मिली। जिसके बाद इलाके में बीएसएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान एक खेत से संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया। जिसका वजन 500 ग्राम था। नशीले पदार्थ को एक प्लास्टिक में पैक किया गया था, जो पीले रंग के टेप और लाल रंग के टेप के साथ एक इंप्रोवाइज्ड हुक में लपेटा हुआ था।

बीएसएफ की शिकायत पर फिरोजपुर सदर थाने में अज्ञात लाेगाें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर