बहुजन विकास अघाड़ी का दहाणू विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार भाजपा में शामिल
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
मुंबई, 19 नवंबर (हि.स.)। पालघर जिले के विरार में बहुजन विकास अघाड़ी(बविआ) के नेता और अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और कार्यकर्ता मंगलवार को भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा रहे थे, उसी समय बविआ का दहाणू का उम्मीदवार भाजपा में शामिल हो रहा था। इससे बविआ को करारा झटका लगा है।
दहाणू विधानसभा क्षेत्र में बहुजन विकास आघाड़ी ने सुरेश पाडवी को उम्मीदवार बनाया था और वे यहां सोमवार तक प्रचार में लगे थे। लेकिन आज दोपहर में सुरेश पाडवी ने बविआ की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों का इस्तीफा दे दिया और पालघर जिला भाजपा अध्यक्ष भरत राजपूत के उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। सुरेश पाडवी ने दहाणू से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार विनोद मेढ़ा को समर्थन देने की घोषणा की है। भाजपा जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि
सुरेश पाडवी के पार्टी में शामिल हाेने से भाजपा काे लाभ मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव