उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024 को मिली सैद्धांतिक सहमति

देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। धामी मंत्रिमंडल ने 'उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024' को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। अब इस विधेयक को विधानसभा के आगामी सत्र में रखा जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये राज्य में खेलों को एक नए आयाम पर ले जाने वाला निर्णय है। जल्द से जल्द इसे पास करवाकर राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच दिया जाएगा।

रेखा आर्या ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में होगा जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी। प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और खेल जगत में उत्तराखंड और भी अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होंगे। इनके जरिए निश्चित रूप से राज्य और देश को कई होनहार-प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे। राष्ट्रीय खेलों को लेकर की जा रही तैयारियों पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग तय रणनीति के साथ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर खेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से दिए जा रहे मार्गदर्शन और सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / पवन कुमार

   

सम्बंधित खबर