मंत्री समूह की बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति के नियमों में बदलाव मंजूर
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
मुंबई, 11 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मंत्री समूह की बैठक में सर्वसहमति से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव के बाद अब मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की अध्यक्षता करेंगे तथा दोनों उपमुख्यमंत्री उपाध्यक्ष रहेंगे।
जानकारी के अनुसार इससे पहले 2019 में नियम बनाया गया था कि आपदा प्रबंधन समिति में मुख्यमंत्री और कुछ मंत्री शामिल होंगे। आज की मंत्री समूह की बैठक में इस नियम को बदलने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने सर्वसहमति से मंजूर कर दिया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 6 फरवरी को हुई मंत्री समूह की बैठक में पुराने नियमों के तहत आपदा प्रबंधन समिति में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सहायता एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर को सदस्य नियुक्त किया गया, लेकिन बाद में इन निर्णय पर शिवसेना शिंदे समूह की ओर से नाराजगी व्यक्त की जाने लगी थी। इसका कारण राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री एकनाथ शिंदे को आपदा प्रबंधन समिति से बाहर रखा गया। इसी वजह से आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव