भर्ती परीक्षा फॉर्म के लिए OTR में अपडेट कराएं KYC:आज से आवेदन शुरू, 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट का वेरिफिकेशन नहीं
- Admin Admin
- Jul 07, 2025

वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में KYC (केवाईसी) अपडेट नहीं है तो कैंडिडेट्स आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की जांच में पता चला कि प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने सत्यापन नहीं कराया है। इन कैंडिडेट को KYC के लिए आधार या जन आधार नंबर अपडेट कराने होंगे। OTR के स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर 7 जुलाई यानी आज से आवेदन करके इसे अपडेट कराया जा सकेगा। बिना अपग्रेडेशन के कोई भी कैंडिडेट अब किसी भी वैकेंसी में फॉर्म नहीं भर सकेगा। बता दें कि वर्तमान में वन टाइम रजिस्ट्रेशन में 69 लाख 58 हजार 433 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराकर कैंडिडेट्स सभी एग्जाम में बिना फीस चुकाए शामिल हो सकता है। ये है वन टाइम रजिस्ट्रेशन वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को राहत देने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की घोषणा की। कार्मिक विभाग ने 12 जुलाई 2023 को इसका एक सर्कुलर जारी किया। इसमें जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 600 रुपए, सभी तरह के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से 400 और दिव्यांगजनों से 400 रुपए वनटाइम रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को अपनी अलग-अलग SSO आईडी जनरेट करनी थी। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कैंडिडेट अपनी योग्यता व उम्र की पात्रता के अनुसार जब तक एग्जाम दे सकता, तब तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन मान्य होगा। यह व्यवस्था राजस्थान में एग्जाम कराने वाले एजेंसियों के अलावा ऑटोनॉमस एजेंसी जैसे डीएलबी, डिस्कॉम और हाउसिंग बोर्ड में भी निकलने वाली भर्तियों पर भी लागू हुई। पहले हर अभ्यर्थी को हर एग्जाम के लिए अलग-अलग फीस देनी पड़ती थी। लेकिन वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय एक ही बार फीस देनी थी। इसके बाद कैंडिडेट्स किसी भी एग्जाम में शामिल हो सकता है।