पहलगाम में हुए नरसंहार पर केंडल मार्च निकाला, दी दिवंगतों को श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

अजमेर, 25 अप्रैल(हि.स)। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन की अजमेर जिला इकाई द्वारा पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घटना को लेकर शहीद स्मारक, बजरंगगढ़ के नीचे श्रद्धांजलि सभा व केंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वैश्य समाज सहित अन्य गणमान्य बंधुओं ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के हुए निर्मम नरसंहार से उपजे राष्ट्रव्यापी आक्रोश, शोक और पीड़ा को स्वर देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व आतंकवाद का समूल नाश करने की मांग को लेकर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुनील दत्त जैन, संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल, अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया, प्रभारी सुभाष नवाल, प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया आदि पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा प्रधानमंत्री से कठोर कार्रवाई करने की मांग की, इस अवसर पर हिंदू समाज को सभी खतरों से आगाह करते हुए संगठित होने का आग्रह किया गया तथा इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा गया कि हमास के आक्रमण के बाद जिस तरह हमास का दमन किया उसी प्रकार पाकिस्तान का भी नामोनिशां मिटा दिया जाये और कम से कम पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के साथ वापस जोड़ दिया जाये। कार्यक्रम के अंत में इस नरसंहार में शहीद हुए सभी नौजवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल, अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया, महामंत्री उमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, सूरज नारायण लखोटिया, अशोक पंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जैन पाटनी, गिरधारी लाल मंगल, महेंद्र गुप्ता, प्रभारी सुभाष नवाल, डॉ श्याम भूतडा, राजेंद्र मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक राठी, मोहन खंडेलवाल, अमित डाणी, मनीष खंडेलवाल, सोमरत्न आर्य, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, दीपक चौपड़ा, सत्य नारायण भंसाली, राकेश विजयवर्गीय, अशोक माहेश्वरी व आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष