एमबीबीएस छात्र से रंगदारी वसूली मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

मुंबई, 09 मार्च (हि.स.)। दक्षिण मुंबई में स्थित डोंगरी पुलिस ने एमबीबीएस छात्र को धमकाकर रंगदारी वसूलने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है, लेकिन खबर खिले जाने तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिसकर्मी ने रविवार को मीडिया को बताया कि सर जेजे अस्पताल के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र डोंगरी इलाके में होटल में 5 मार्च को भोजन कर रहे थे। उस समय उनके पास एक व्यक्ति आया और उससे आक्रामक तरीके से पूछताछ करने लगा। क्या तुम इस इलाके में नए हो? तुम यहां क्या कर रहे हो? यह हमारा इलाका है, क्या तुम हमें नहीं पहचानते? जब छात्र ने कहा कि वह उसे नहीं पहचान पाया, तो वह उसे पास की एक गली में ले गया और उनसे बातचीत करने लगा। बाद में उसने अपने दो और दोस्तों को बुलाया और एमबीबीएस छात्र को धमकाया कि वह उसके पास मौजूद सारे पैसे दे दे, नहीं तो वे उसे जान से मार देंगे। जब छात्र ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो उन लोगों ने उसे उसके पिता को फोन करने के लिए कहा, जिन्होंने फोनपे के जरिए 5,000 रुपये भेजने का इंतजाम किया। पैसे का इंतजाम करने के लिए उसने एक दोस्त से 5,000 रुपये उधार भी लिए। आरोपितों ने फिर छात्र से उनके पेमेंट ऐप पर क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा और 10,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए चार ट्रांजेक्शन किए। घटना के बाद छात्र ने डोंगरी पुलिस से संपर्क किया और शिकायत की। उसके बयान के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(3), 308(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव