विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता 2लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

मुंबई,21मार्च ( हि. स.) । पालघर जिले में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड आशागढ़ शाखा डहानू उप विभाग पालघर के कनिष्ठ अभियंता अतुल अशोक आव्हाड को पालघर भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते ने कल 20 मार्च 2025को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की और से आज बताया गया है कि शिकायतकर्ता पर आरोप है कि उन्होंने अपने भैंसों के तबेले ( दूध डेयरी) में अवैध रूप से सीधे केबल से बिजली जोड़ रखी थी।इसके बाद डहानू उपविभाग के कनिष्ठ अभियंता अतुल अशोक आव्हाड ने उन पर सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।कल 20मार्च को शिकायतकर्ता से जुर्माने की राशि माफ करने और उनके विद्युत कनेक्शन को जोड़ने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की थी,तथा पहली किश्त दो लाख रुपए तुरंत देने के लिए कहा गया था। शिकायतकर्ता ने कल ही पालघर ब्यूरो को इसके बारे मे बताया भी था।
इसके बाद जब कल 20मार्च2025 को शिकायतकर्ता से कनिष्ठ अभियंता अतुल अशोक आव्हाड रिश्वत की राशि की पहली किश्त दो लाख रुपए ले रहे थे,पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।ब्यूरो ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा