महाराष्ट्र में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को मिलेगा एक लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

- अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देगा मोबाइल ऐप, सरकार करेगी विकसित
मुंबई, 18 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज दिलाने के लिए मान्यताप्राप्त एवं अन्य आपातकालीन अस्पतालों में एक लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की व्यवस्था की गई है। साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने और इसके लिए शिकायत दर्ज कराने के लिए एक अलग मोबाइल ऐप विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है।
मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के मुख्यालय में शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के कामकाज की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई थी। प्रकाश आबिटकर ने कहा कि बैठक में इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। साथ ही इन योजनाओं में शामिल अस्पतालों की संख्या 1792 से बढ़ाकर 4180 करने का निर्णय लिया गया। अस्पतालों की चयन प्रक्रिया को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति के माध्यम से पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया है। इस योजना में उपचारों की संख्या बढ़ाने, दरों में सुधार करने, अंग प्रत्यारोपण जैसे महंगे उपचारों को भी योजना में शामिल करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को भी योजना में शामिल करने के लिए एक अध्ययन समिति गठित की गई है और एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
बैठक में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने तथा शिकायत दर्ज करने के लिए जनता के लिए एक अलग मोबाइल ऐप विकसित करने का निर्णय लिया गया। योजना के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर पर पालकमंत्री की अध्यक्षता में समितियां गठित की जानी चाहिए और उनकी बैठकें तुरंत आयोजित की जानी चाहिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान में तेजी लाने के लिए इसे आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, राशन दुकानदारों और नागरिक सेवा केंद्रों के माध्यम से वितरित करने की योजना बनाई गई है।
इस बैठक में आयुष्मान भारत मिशन महाराष्ट्र समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश शेटे, राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अन्नासाहेब चव्हाण, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दयानंद जगताप, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अशोक अत्राम, सहायक निदेशक डॉ. रवींद्र शेटे आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव