ठाणे विधानसभा के मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगें - यूबीटी 

मुंबई ,08 नवंबर ( हि.स.) । यूबीटी शिवसेना के ठाणे शहर 147 के विधानसभा प्रत्याशी राजन विचारे ने आरोप लगाया है कि हाल ही में हुए ठाणे लोकसभा क्षेत्र में हर केंद्र पर फर्जी वोटिंग की संख्या देखी गई थी। इस फर्जी मतदान को रोकने के लिए राजन विचारे ने आज कहा कि चुनाव अधिकारी और चुनाव आयोग से इन नामों को बाहर करने का अनुरोध किया है।. उन्होंने आगे बताया कि चूंकि अब तक इन नामों को पूरी तरह से बाहर नहीं किया गया है, इसलिए फर्जी वोटिंग की आशंका को ध्यान में रखते हुए मांग की गई है कि ठाणे विधानसभा क्षेत्र के 120 स्थानों पर 407 मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत सीसीटीवी लगाए जाए ।

ठाणे के पूर्व सांसद और ठाणे विधानसभा से यूबीटी शिवसेना के उम्मीदवार राजन विचारे के प्रतिनिधि ठाणे लोकसभा संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख ने आज चुनाव निर्णय अधिकारियों के लिए निर्देश पुस्तिका 2023 का विमोचन किया ।जिसमें उल्लेख है कि पृष्ठ संख्या 86 पर मतदान केंद्र में किसे प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए इसके मानदंड दिए गए हैं। इसके अलावा 86 पर खंड (एच) को इस तथ्य पर आपत्ति जताते हुए हटाने की मांग की गई है कि मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं की पहचान करने या मतदान प्रक्रिया में मतदान केंद्र अध्यक्ष की सहायता के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

यूबीटी शिवसेना के नेताओं का कहना है कि हाल ही में संपन्न ठाणे लोकसभा क्षेत्र में, कुछ पार्टियों के बीएलए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपना पहचान पत्र दिखाकर मतदान केंद्रों में स्वतंत्र रूप से घूम रहे थे। जैसा कि बताया गया है, पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि चुनाव आयोग को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और चुनाव केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारियों को एक आदेश जारी करना चाहिए ताकि उस समय प्रत्येक केंद्र पर विवाद उत्पन्न न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर