मंडी सुंदरनगर मार्ग पर बस से टकराई बाइक, युवक की मौत
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
मंडी, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी सुंदरनगर फोरलेन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के गांव स्याह का गोपाल कृष्ण पुत्र नेत्र सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर डडौर से धनोटू सुंदरनगर जहां पर वह मैकेनिक का काम करता था, जा रहा था। तरौर नौलखा के पास अचानक उसके आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे गोपाल कृष्ण को भी बाइक की ब्रेक जोर से लगानी पड़ी। इससे बाइक स्किड हो गई और बस के पिछले टायर से जा टकराई। गोपाल कृष्ण की मौका पर ही मौत हो गई। इस कारण से इस मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश का कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक 31 साल का था तथा धनोटू बाजार में मैकेनिक का काम करके अपने परिवार को पाल रहा था। कुछ ही साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा छोड़ गया।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। बस चालक के साथ साथ एक ट्रक जो वहां से गुजर रहा था उसे भी कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा