सरकारी हाई स्कूल में प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Dec 05, 2024
जम्मू, 5 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने युवाओं और स्थानीय लोगों को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकारी हाई स्कूल, भटेरा में सूबेदार (मानद कैप्टन) लोकनाथ शर्मा, एससी द्वारा एक प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया। इस सत्र में साहस, लचीलापन और नेतृत्व की वास्तविक जीवन की कहानियों पर प्रकाश डाला गया जिसमें युद्धों और महत्वपूर्ण अभियानों के दौरान भारतीय सेना के बलिदान और वीरता की झलक दिखाई गई।
सुबेदार (मानद कैप्टन) लोकनाथ शर्मा, एससी ने उपस्थित लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति को अपनाने का आग्रह किया जो राष्ट्र के प्रति एकता और प्रेम का प्रतीक है। बहादुरी और समर्पण के उनके दिल को छू लेने वाले किस्से 57 छात्रों और छह शिक्षकों के दिलों में गूंज उठे, जिससे उनके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी।
इस पहल ने न केवल युवा पीढ़ी को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया बल्कि समुदाय और भारतीय सेना के बीच एक गहरा संबंध भी विकसित किया। इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय गौरव के निर्माण और युवाओं को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा



